आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सवाल पूछा है कि आखिर नीतीश अपने बॉस को बोल कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते? लालू ने ट्वीट करके कहा कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं बनाते ताकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए?
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर की एक सभा में नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा मगर 4 साल के बाद भी ऐसा नहीं हुआ है.
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को इस रैली की ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रधानमंत्री को सुनानी चाहिए ताकि उन्हें पता चले कि उन्होंने किस प्रकार से प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी की है. लालू ने आरोप लगाया कि निजी फायदे के लिए नीतीश कुमार ने प्रदेश के हित का सौदा किया है.
Why Nitish not asking his boss to accord Special Status to Bihar?
PM Modi had promised Special Status to Bihar in March 2014 Loksabha election rally at Muzaffarpur. Nitish must play that speech recording in front of PM.
For personal gains Nitish surrendered Bihar’s benefits.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 8, 2018
तेजस्वी ने भी किया हमला, कहा- चंद्रबाबू नायडू से कुछ सीखें नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सीखना चाहिए. कितने दिन डर कर बिहार का नुकसान करते रहेंगे. तेजस्वी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत फायदों के लिए बिहार के हितों की तिलांजलि दे दी है. नीतीश कुमार ने अपने लिए ‘विशेष आवास’ और ‘विशेष सुरक्षा’ के समझौते के तहत बिहार की विशेष दर्जे की मांग को कूड़ेदान में डलवा दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह हक किसने दिया है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए वो बिहार के साथ हकमारी करें.
नीतीश जी ने अपने लिए दिल्ली में ‘विशेष आवास’ और ‘विशेष सुरक्षा’ के समझौते के तहत बिहार को विशेष दर्जे की माँग को कूड़ेदान में डलवा दिया।
नीतीश जी को यह हक़ किसने दिया है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए वो बिहार के साथ हक़मारी करें।
स्वयंघोषित नैतिक पुरुष जवाब दे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2018
श्री नीतीश जी बतायें उन्होंने किस सीडी और फ़ाइल के डर से अपनी नैतिकता, अंतरात्मा, राजनीति और बिहार के अधिकारों को भाजपा के यहाँ गिरवी रखा है?
शासन इक़बाल और स्वाभिमान से चलता है। कितने दिन डरकर बिहार का नुक़सान करते रहेंगे।केंद्र सरकार ने दिल्ली में आपका बंगला तैयार करवा दिया है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 8, 2018Advertisement
तेजस्वी ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैंने 5 फरवरी को पत्र लिखकर अपने प्रधानमंत्री मोदी जी से बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग करने की विनम्र विनती के साथ-साथ तन-मन-जन से पूर्ण समर्थन देने का वादा भी किया था लेकिन उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को उस पत्र का जवाब देना भी उचित नहीं समझा. उन्होंने लिखा नीतीश कुमार बताएं कि उन्होंने किस सीडी और फाइल के डर से अपनी नैतिकता, अंतरात्मा, राजनीति और बिहार के अधिकारों को बीजेपी के यहां गिरवी रखा है?
गौरतलब है कि, चंद्रबाबू नायडू का केंद्रीय मंत्रिमंडल से 2 मंत्रियों को वापस बुलाना उनके विरोध जताने का एक तरीका है. चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.