बिहार विधानसभा में गुरुवार को बेहद अलग नजारा देखने को मिला. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यहां बड़ी सी कड़ाही में मिठाई पकाते नजर आए. तेज प्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं.
कैंटीन पहुंचकर लिया जायजा
गुरुवार को बिहार विधानसभा का आखिरी दिन था. विधानसभा का सत्र खत्म होते ही स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप विधानसभा के कैंटीन पहुंच गए और यहां का जायजा लिया.
कैंटीन पहुंचे तेज, तो मची अफरातफरी
स्वास्थ्य मंत्री तेज के अचानक विधानसभा की कैंटीन पहुंचने से अफरातफरी मच गई. तेज प्रताप ने कैंटीन में बन रही सामग्रियों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कैंटीन के कर्मचारियों को कैंटीन में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कैंटीन के कर्मचारियों को खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता बरकरार रखने की भी सलाह दी.
तेज ने पकाई मिठाई
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कैंटीन में बन रहे मिठाई को बड़े गौर से देखा और जब रहा नहीं गया तो खुद ही कड़ाही के पास जाकर मिठाई को पकाने लगे. तेज प्रताप के अचानक कैंटीन पहुच जाने से वहां के कर्मचारी हैरान रह गए.