राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव को अपनी किडनी दान करने के बाद अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने पहली बार ट्वीट कर अपने और पिता के स्वास्थ्य की जानकारी समर्थकों से साझा की है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी आचार्या ने बताया कि मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं और पापा (लालू यादव) भी ठीक हैं.
रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं. पापा भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है.'
इसके अलावा रोहिणी आचार्या ने एक अन्य ट्वीट कर प्यार और दुआ के लिए समर्थकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, 'मेरे और पापा के लिए इतना प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं.
बता दें कि बीते सोमवार को उनका किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया गया था. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा डोनेट की गई किडनी लगाई गई है.
मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूँ. पापा भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है.
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 8, 2022
आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है.
आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है. pic.twitter.com/Ijk5rCOTnu
किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव ने अपने समर्थकों और प्रसंशकों के लिए 11 सेकेंड का वीडियो जारी किया था.
ऑपरेशन के बाद पहली बार लालू यादव ने वीडियो जारी कर कहा था, 'आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं.' ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यादव का यह पहला वीडियो है जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे थे.