scorecardresearch
 

सुशील मोदी का लालू की बेटी चंदा पर नया आरोप, मुख्यमंत्री आवास के पते का किया गलत इस्तेमाल

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पिछले 1 हफ्ते से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लगातार खुलासे किए जा रहे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू की बेटी चंदा यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पते का गलत इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
लालू परिवार पर सुशील मोदी लगातार कर रहे हमले
लालू परिवार पर सुशील मोदी लगातार कर रहे हमले

Advertisement

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पिछले 1 हफ्ते से राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लगातार खुलासे किए जा रहे हैं कि किस तरीके से लालू और उनके परिवार वालों ने पटना में 2 एकड़ जमीन और उस पर बन रहे मॉल के रूप में 500 करोड़ की बेनामी संपत्ति अर्जित कर ली. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू की बेटी चंदा यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पते का गलत इस्तेमाल किया.

सोमवार को मोदी ने इसी मामले से जुड़े कुछ कागजात दिखाए और आरोप लगाया कि कैसे चंदा यादव न केवल डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक थी, बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास,1 अणे मार्ग, सचिवालय थाना, जीपीओ, पटना - 1 के पते का भी गलत इस्तेमाल किया. मोदी ने कहा जिस कागजात पर चंदा यादव के डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक होने की पुष्टि हो रही है और जिस पर उन्होंने अपने पते के रूप में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का पता दिया है, उस कागजात को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी में जमा किया गया था और तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों ने इसमें अपने हस्ताक्षर भी किए थे.

Advertisement

गौरतलब है कि जिस 2 एकड़ जमीन पर मॉल बन रहा है, वह सबसे पहले 2005 में हर्ष कोचर नाम के व्यापारी ने डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी थी जिसके मालिक उस वक्त लालू के करीबी और आरजेडी सांसद प्रेम गुप्ता थे. मोदी का आरोप है कि 2010 के बाद धीरे-धीरे प्रेम गुप्ता ने इस कंपनी के सारे शेयर लालू के परिवार वालों के नाम कर दिया और लालू के बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप को इस कंपनी में निदेशक बना दिया गया.

यही नहीं, मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि लालू की बेटी चंदा यादव को भी डिलाईट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में जून 2014 को निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया, जब कि लालू यादव ने बेटी चंदा यादव के डिलाईट मार्केटिंग कंपनी में कभी भी निदेशक होने से इंकार किया था.

मोदी ने आरोप लगाया कि लालू की बेटी चंदा यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पते का गलत इस्तेमाल किया, क्योंकि 2005 के बाद लालू और उनके परिवार वालों से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बना. मोदी ने कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप ना केवल बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में दोषी हैं बल्कि मुख्यमंत्री आवास के पते का गलत इस्तेमाल करने में भी उन्होंने चंदा यादव का साथ दिया.

Advertisement
Advertisement