scorecardresearch
 

HC द्वारा सीबीआई को असंवैधानिक करार देने के बाद लालू के परिवार ने सीबीआई को घेरा

गुवाहाटी हाइकोर्ट के बाद अब लालू के परिवार ने भी सीबीआई पर जमकर हमला बोला है, पटना में छठ पूजा के खत्म होते ही राबड़ी देवी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि सीबीआई के बारे में अगर अदालत ने अपनी राय बनाई है तो उसमें सच्चाई जरूर होगी.

Advertisement
X
लालू यादव की फोटो को टीका लगातीं राबड़ी देवी
लालू यादव की फोटो को टीका लगातीं राबड़ी देवी

गुवाहाटी हाइकोर्ट के बाद अब लालू के परिवार ने भी सीबीआई पर जमकर हमला बोला है, पटना में छठ पूजा के खत्म होते ही राबड़ी देवी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि सीबीआई के बारे में अगर अदालत ने अपनी राय बनाई है तो उसमें सच्चाई जरूर होगी.

Advertisement

राबड़ी देवी ने कहा, 'गुवाहाटी हाइकोर्ट ने कुछ सच्चाई देखी होगी, तभी सीबीआई के बारे में कहा है, पुलिस का काम जो सीबीआई कर रही है गलत कर रही है, इस तरह का काम नहीं करना चाहिए, दबाव में लोग काम कर रहे हैं.'

राबड़ी देवी और लालू के पुत्र तेजस्वी दोनों ने सीबीआई के कामकाज पर गंभीर सवाल उठाए. राबड़ी देवी ने हालांकि सीबीआई पर गुवाहाटी हाईकोर्ट के राय के बाद लालू के केस में दोबारा कोर्ट जाने पर फिलहाल कुछ नहीं कहा, लेकिन साफ कहा कि पुलिस का काम सीबीआई कर रही है उसे ऐसे काम नहीं करना चाहिए.

राबड़ी ने कहा, 'हम पर चार्जशीट तो पहले ही हो चुका है, लेकिन हमारे साथ गलत हुआ, ऐसे में अदालत जाएंगे और जरूर जाएंगे.' राबड़ी ने साफ कहा कि हमारा केस 17 सालों से चल रहा है, अब केस ही खत्म होना चाहिए, जब लालू पर कोई आरोप नहीं, कोई गवाह नहीं तो केस किस बात का?'

Advertisement

हालांकि लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि गुवाहाटी हाईकोर्ट पर तुरंत राय देना जल्दबाजी होगी. तेजस्वी के मुताबिक, कपिल सिबब्ल ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है, ऐसे में केन्द्र सरकार की पहल और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही वो लोग इस बात पर कोई फैसला ले पाएंगे कि गुवाहाटी हाईकोर्ट की राय के आलोक में उनके केस मे कोई मदद मिल सकती है या नहीं.

तेजस्वी यादव के मुताबिक, 'लालू यादव व्हिस्ल ब्लोअर थे और उन्हें ही मुदालय बनाया गया, हमारा स्टैंड साफ रहा है कि सीबीआई से सही तरीके से जांच नहीं की और हमारे साथ भेदभाव किया है. ऐसे में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फसले का इंतजार करेंगे.'

तेजस्वी ने कहा कि वे गुवाहाटी हाईकोर्ट की इस बात से सहमत हैं कि सीबीआई को गिरफ्तार करने या फिर चार्जशीट करने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने जो सीबीआई के बारे में कहा उसमें से कुछ बातों से तो तेजस्वी यादव सहमत नजर आए.

बहरहाल 2जी केस में फंसे नेता अब गुवाहाटी हाईकोर्ट की दुहाई देकर अपने केस में राहत चाहते हैं तो लालू के परिवार ने इस मुद्दे पर सीबीआई पर ही हमला बोला है. ऐसे में सबकी नजरें अब केन्द्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं.

Advertisement
Advertisement