राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर निशाना साधा है. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन वादों पर नाकाम रहे, उन पर जोर देने के लिए RJD 'काम की बात' शुरू करेगी.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नवंबर 2015 में प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में ASHA (Accredited Social Health Activist) कार्यकर्ताओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की अनभिज्ञता हैरान कर देने वाली थी.
आरजेडी नेता ने कहा कि देश में 9 लाख ASHA कार्यकर्ता हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस कार्यक्रम में कहा था कि बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के प्रशंसा करने के बाद उन्हें ASHA के देशव्यापी नेटवर्क का पता चला.
सिंह ने बताया कि मोदी के 'मन की बात' के जवाब में RJD की ओर से हर महीने 'काम की बात' का आयोजन होगा. सिंह के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के जनता से किए गए अधूरे वादों पर जोर देने के साथ गरीबों के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को भी उठाया जाएगा. साथ ही अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा कि वो गरीबों के कामों को पूरा करने पर सबसे अधिक ध्यान दें.
आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि शुरुआत में पार्टी की ओर से ASHA कार्यकर्ताओं के लिए निश्चित राशि की मांग करते हुए मुहिम छेड़ी जाएगी. साथ ही देश में करीब 20 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए भी जोर दिया जाएगा.