scorecardresearch
 

लालू परिवार पर CBI-ED के शिकंजे पर कांग्रेस नेता की बदजुबानी, सुशील मोदी के घर कड़ा पहरा

लालू प्रसाद और उनका परिवार मुश्किल में है, जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है और नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कांग्रेस लालू परिवार के बचाव में पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर आई है.

Advertisement
X
लालू के सपोर्ट में कांग्रेस
लालू के सपोर्ट में कांग्रेस

Advertisement

लालू प्रसाद और उनका परिवार मुश्किल में है, जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है और नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कांग्रेस लालू परिवार के बचाव में पूरे दम खम के साथ मैदान में उतर आई है.

दरअसल पहले लालू के 12 ठिकानों पर CBI के छापे और फिर बेटी मीसा भारती के दिल्ली-एनसीआर में 3 जगहों की ED ने दबिश दी. पहले पत्नी और बेटे से पूछताछ और फिर बेटी-दामाद से सवाल-जवाब. कभी बिहार के सबसे कद्दावर नेता रहे लालू प्रसाद पर ये मुसीबतें जो शुरू हुआ वो घंटा दर घंटा आगे बढ़ता जा रहा है. पूरा कुनबा हैरान और परेशान है. सवाल भ्रष्टाचार का है लेकिन जवाब कुछ सूझ नहीं रहा.

लालू के कांग्रेस नेताओं का तांता

CBI और ईडी के शिकंजों के बीच RJD प्रमुख के घर पर नेताओं-कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. लालू के घर पर पहुंचने वाले कह रहे हैं कि रैली की प्रस्तावित रैली को लेकर माथापच्ची हो रही है. लेकिन जुबां खुलते ही हाजिरी की असली हकीकत सामने आ जाती है.

Advertisement

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने 10 सकुर्लर रोड स्थित लालू प्रसाद की पत्नी राबडी देवी के आवास जाकर लालू से मुलाकात की.

कांग्रेस नेता का विवादित टिप्पणी

बिहार की सत्ता पर महागठबंधन काबिज है. नीतीश और लालू के साथ कांग्रेस भी सत्तारुढ़ गठबंधन का हिस्सा है. नीतीश बीमार हैं और पार्टी ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कांग्रेस की दलील हैरान करने वाली है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की है. चौधरी ने कहा कि मोदी हजारों लोगों की जान लेकर पीएम बने हैं, जबकि गुजरात में अमित शाह तड़ीपार थे. वे हमें सता रहे हैं.

नीतीश की चुप्पी पर बीजेपी का सवाल

दरअसल लालू कुनबे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. सीबीआई ने सूबे के डिप्टी सीएम पर करप्शन का केस दर्ज किया है. लेकिन कांग्रेस गठबंधन धर्म निभाने पर अड़ी है. देश की सबसे पुरानी पार्टी को लगता है कि बीजेपी अध्यक्ष पर ऊंगली उठाने से लालू और उनके परिवार पर लग रहे सारे दाग धुल जाएंगे. लेकिन फिलहाल बीजेपी को इंतजार है बिहार के सीएम नीतीश के रिएक्शन का, क्योंकि डिप्टी सीएम आरोपों के घेरे में हैं. बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूरे मामले पर सफाई मांगी है.

Advertisement

सुशील मोदी के घर सुरक्षा बढ़ाई गई

बहरहाल, एक तरफ लालू पर लगातार आरोप लगाने वाले सुशील मोदी बार-बार नीतीश से मुंह खोलने की अपील कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नीतीश सरकार ने सुशील मोदी पर अपनी आंखें खोल रखी हैं. पूरे हो-हंगामे के बीच सुशील मोदी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन सुशील मोदी कह रहे हैं कि वो लालू से नहीं डरते और ना ही उन्हें किसी सुरक्षा की दरकार है.

भले ही सुशील मोदी को डर ना हो, लेकिन नीतीश सरकार और नीतीश की पुलिस जरूर डर रही होगी. लालू परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा और कसेगा, फिर जैसे-जैसे लालू और उनके बेटों की मुसीबत बढेगी-वैसे वैसे सियासत और सुलगी- और उबलता जाएगा RJD का गुस्सा.

 

Advertisement
Advertisement