बिहार बीजेपी में बगावत के आसार दिख रहे हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने खुलेआम वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और नए प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सीपी ठाकुर ने बिहार में बीजेपी की नई टीम पर नाराजगी जताई है. पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि नई टीम में उनके समर्थकों को नजरअंदाज किया गया है. इस सिलसिले में सुशील मोदी मानमानी कर रहे हैं.
उन्होंने यहां तक कह डाला है कि अगर हालत नहीं सुधरे तो राज्य में बीजेपी भी टूट सकती है.
सीपी ठाकुर की माने तो सुशील मोदी जानबूझकर उन नेताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं जो नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे हैं.