scorecardresearch
 

बिहार: 50 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त, नये साल पर खपाने की थी तैयारी

बिहार में नए साल के जश्न से पहले मोतिहारी में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. ये शराब पंजाब नंबर के एक ट्रक पर लदी हुई थी जिसे जांच के दौरान पकड़ा गया. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के मुताबिक नए साल के मौके पर इस शराब को खपाने की तैयारी चल रही थी.

Advertisement
X
शराब की बड़ी खेप बरामद
शराब की बड़ी खेप बरामद

बिहार में नीतीश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी तस्कर शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है जहां शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. मोतिहारी उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है.

Advertisement

पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब पचास लाख रुपये है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात्रि उत्पाद विभाग की टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा चौक के पास एक ट्रक को पकड़ा जिसमें विदेशी शराब लदी हुई थी.

अधिकारी के मुताबिक ये ट्रक पंजाब से शराब लोड कर मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रही थी. ट्रक  पर 350 कार्टन विदेशी शराब लदी हुई थी. शराब के साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. 

जब्त शराब को नए साल पर खपाने के लिए मंगाया गया था और तस्कर इसे पंजाब से बिहार ला रहे थे. शराब की इस बड़ी खेप की बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है ताकि इस सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके.

Advertisement

बता दें कि बिहार में साल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है, हाल ही में छपरा में जहरीली शराब पीने की वजह से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जहरीली शराब से हुए मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजा देने से इनकार करते हुए कहा था कि जो इसे पियेगा वो मरेगा ही.

 

Advertisement
Advertisement