बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्नैक्स (Snacks) और सरसों तेल (Mustard Oil) के गोदाम में छापामारी कर 612 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई. इसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर एक और युवक को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
मामला सदर थाना क्षेत्र के दीघरा स्थित वेयर हाउस का है. यहां पहले नमकीन (चिप्स) और सरसों तेल लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता था. मगर, शराब माफिया यहां शराब कारोबार कर रहे थे. इसकी सूचना नगर एसपी अवधेश दीक्षित को मिली. उन्होंने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद मौके से शराब के करीब 612 कार्टन बरामद हुए.
दो लोगों से पूछताछ जारी- एएसपी
मामले में एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि इनपुट के आधार पर शराब तस्करों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के आधार पर एक अन्य युवक को भी चकिया से पकड़ा गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. उसने बताया है कि शराब की खेप चकिया की ओर से आई थी और इसे दिघरा में उतारा गया था.
वेयर हाउस के संचालक पर भी एफआईआर दर्ज
एएसपी ने आगे बताया कि इस मामले में वेयर हाउस संचालक पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल, वेयर हाउस के मालिक समेत अन्य शराब माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके. पकड़ी गई शराब पंजाब से लाई गई थी. हिरासत में लिए दोनों युवकों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं. साथ ही वेयर हाउस को सील किया गया है.
बताते चलें कि राज्य में इससे पहले भी शराब तस्करी के कई हैरान कर देने वाले मामलों का खुलासा हो चुका है. यहां कभी लग्जरी गाड़ियों में तो कभी प्लास्टिक के पाइपों में शराब की तस्करी के खुलासों ने लोगों को हैरान कर दिया. तस्कर नए-नए जुगाड़ इजाद करते रहते हैं.