scorecardresearch
 

पटना में बोले PM मोदी, 'बिहार के लिए वादे से ज्यादा करूंगा विशेष पैकेज का ऐलान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचकर पांच योजनाओं को लॉन्च किया. मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया. पीएम  मोदी ने कहा, 'सभी दुखों की एक दवा है वो है विकास. विकास के काम में राजनीति नुकसान पहुंचाती है. हमें विकास की यात्रा को गति देनी चाहिए.'

Advertisement
X
नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी
नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचकर पांच योजनाओं को लॉन्च किया. मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया. पीएम  मोदी ने कहा, 'सभी दुखों की एक दवा है वो है विकास. विकास के काम में राजनीति नुकसान पहुंचाती है. हमें विकास की यात्रा को गति देनी चाहिए.'

मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार में ऐसे रेलमंत्री आए कि विकास काम एकदम ठप्प पड़ गया.' इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि मेरे रेलमंत्री न रहने के बाद रेल का विकास नहीं हो पाया था. मोदी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में तकनीक का विकास काफी तेजी से हो रही है. मोदी ने आगे कहा, 'राज्यों के विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ेगा, मैंने चुनाव से पहले 50 हजार करोड़ के राहत पैकेज देने की बात कही थी. सही वक्त आने पर मैं इस बारे में वादे से ज्यादा पैकेज का ऐलान करूंगा.'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री का धन्यवाद. आईआईटी पटना से देश को लाभ होगा. आईआईटी पटना पर और ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है.'

नीतीश कुमार ने कहा, 'केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं, उसको लेकर अगर कोई समस्या है तो राज्य के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके समाधान पाया जा सकता है. मुझे विश्वास है कि बिहार के विकास के लिए जो जरूरी कदम हैं, वो कदम जरूर उठाएं जाएंगे बिहार का कल्याण करा दीजिए.'

Advertisement

पीएम मोदी योजनाएं लॉन्च करने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली करेंगे. पीएम मोदी ने पटना-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने दनियावा-बिहारशरीफ रेल लाइन को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना भी लॉन्च की.

इन योजनाओं को मोदी ने किया लॉन्च
1. जगदीशपुर हल्दिया गैसलाइन परियोजना
2. पटना-मुंबई वातानुकूलित सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
3. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना को लॉन्च किया
4. आईआईटी पटना के नए परिसर का उद्घाटन किया.
5. दनियावां बिहार शरीफ रेलवे लाइन को हरी झंडी

Advertisement
Advertisement