scorecardresearch
 

मिड डे मील: बच्चों के खाने में मिली छिपकली, भागे-भागे स्कूल पहुंचे कई परिजन

छपरा के हवाई अड्डा और पुलिस लाइन के पास स्थित चंद्रशेखर आजाद मध्य विद्यालय में NGO द्वारा सप्लाई किये गए MDM में छिपकली मिली. फूड सेफ्टी ऑफिसर इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
X
एमडीएम खाने में मिली मरी हुई छिपकली
एमडीएम खाने में मिली मरी हुई छिपकली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छपरा के सरकारी स्कूल में खाने में मिली मरी हुई छिपकली
  • MDM खाने के बाद सभी बच्चों की कराई गई जांच

बिहार के छपरा में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहन भोजन (mid day meal) में छिपकली मिली जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. अपने बच्चों की सेहत जानने के लिए परिजन तुरंत स्कूल पहुंचने लगे.  

Advertisement

दरअसल छपरा के हवाई अड्डा और पुलिस लाइन के पास स्थित चंद्रशेखर आजाद मध्य विद्यालय में NGO द्वारा सप्लाई किये गए MDM में छिपकली मिली जबकि कई बच्चे उससे पहले ही खाना खा चुके थे.

घटना मंगलवार की ही है. दोपहर करीब 12 बजे के आसपास  स्कूल में सभी बच्चे लंच टाइम में खाना खाने के लिए बैठे थे. कई बच्चों को खाना परोसा जा चुका था और कई बच्चे खाना खा भी चुके थे. इससे पहले स्कूल के हेडमास्टर, शिक्षक और रसोइया ने भी खाना खाया था.

खाना बांटने के बाद जब एक बच्ची अपनी थाली में सब्जी और चावल को मिला रही थी उसी दौरान  सब्जी में मरी हुई छिपकली पाई गई. इसके बाद पूरे स्कूल समेत आसपास के इलाके में खबर आग की तरह फैल गई. सभी बच्चों के परिजन भागे-भागे स्कूल पहुंच गए.

Advertisement

खाने में छिपकली मिलने के बाद स्कूल के हेडमास्टर अनिल कुमार ने तुरंत सभी बच्चों को अलग कमरे में बिठाकर शहर के सिविल सर्जन और नगर थाना को मामले की जानकारी दी.

सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. उसके बाद सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने आकर बच्चों का चेकअप किया. राहत की बात यह रही की सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement