scorecardresearch
 

बिहार: LJP-RLSP ने दिया बीजेपी को अल्टीमेटम, एक हफ्ते में सीटों का बंटवारा करो

बीजेपी की सहयोगी पार्टियों लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने बिहार चुनाव के लिए बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है. दोनों पार्टियों ने बीजेपी को सीटों का बंटवारा एक हफ्ते के अंदर करने के लिए कहा है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रामविलास पासवान
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ रामविलास पासवान

बीजेपी की सहयोगी पार्टियों लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने बिहार चुनाव के लिए बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है. दोनों पार्टियों ने बीजेपी को सीटों का बंटवारा एक हफ्ते के अंदर करने के लिए कहा है.

Advertisement

तीन पार्टियों से है बीजेपी का गठबंधन
रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी का कहना है कि सीटों के बंटवारे में हो रही देरी के चलते आपस में भ्रांतियां  और दिक्कत बढ़ती जा रही है. बिहार में एलजेपी, आरएसएलपी, जीतनराम मांझी की पार्टी हम और बीजेपी का गठबंधन है.

बीजेपी को 102 सीटों पर चुनाव लड़ने की नसीहत
हाल में आरएसएलपी के मुख‍िया उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि बीजेपी को 243 में से 102 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और बाकी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए.' कुशवाहा ने तर्क दिया था कि पिछले विधानसभा चुनाव (2010) में बीजेपी ने 102 और इसकी सहायक जेडीयू ने 141 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपनी पार्टी को 67 और एलजेपी को 74 सीटें देने की वकालत की थी.

Advertisement
Advertisement