scorecardresearch
 

चिराग 12 सितंबर को मनाएंगे रामविलास पासवान की पुण्यतिथि, पीएम मोदी को भेजा न्योता

चिराग ने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं को न्योता भेजा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आयोजन के लिए न्योता दिया गया है.

Advertisement
X
चिराग पासवान (फाइल फोटो)
चिराग पासवान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना में बड़ा आयोजन करेंगे चिराग पासवान
  • नीतीश कुमार और लालू यादव को भी बुलाया

रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) पर कब्जे के लिए चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच जंग चल रही है. पिता की राजनीतिक विरासत पर कब्जे के लिए चाचा के साथ सियासी अदावत में उलझे चिराग पासवान पारंपरिक कैलेंडर के मुताबिक 12 सितंबर को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाएंगे. चिराग अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर बिहार की राजधानी पटना में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं.

Advertisement

चिराग ने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं को न्योता भेजा है. बिहार रवाना होने से पूर्व चिराग ने पीएम मोदी और अमित शाह से बात कर उन्हें आमंत्रित करने की जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से भी मुलाकात कर कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी आयोजन के लिए न्योता दिया गया है.

एजेंसियों के मुताबिक चिराग ने दिल्ली में करीब तीन दशक तक रामविलास पासवान का आवास रहे बंगले पर कब्जे की नीयत से उनकी प्रतिमा स्थापित करने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि विधायिका के सदस्य के रूप में वे ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे कानून का उल्लंघन हो और उसे अतिक्रमण माना जाए. जब तक सरकार ने रहने की अनुमति दी है, रहेंगे. ये प्रतिमा अपने दिवंगत नेता के लिए पार्टी के प्रेम का प्रतीक है. जब कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, इस प्रतिमा को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. पार्टी की योजना देश के हर जिले में रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित करने की है.

Advertisement

गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्रालय ने रामविलास पासवान की मौत के बाद आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था जिसके बाद चिराग ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने ये मसला उठाया. विभाग ने परिवार को वहां रहने की अनुमति दे दी थी. बता दें कि चिराग के चाचा पशुपति पारस भी 8 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं. पिछले साल 8 अक्टूबर को ही रामविलास पासवान का निधन हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement