बिहार चुनाव में एक दूसरे के विरोध में खड़े नजर आए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का जनता दल यूनाइटेड (JDU) में विलय कर दिया है. इस विलय को लेकर सियासत भी गर्म हो गई है. एलजेपी ने इस मामले पर तंज करते हुए कहा है कि 'फुंके हुए कारतूस से जंग जीतना चाहते हैं नीतीश कुमार.'
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने कहा है कि नीतीश कुमार यदि अब ताकतवर हो गए हैं, तो एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरकर देख लें. बिहार के विकास के लिए ढ़ोंग कर रहे लोग बेनकाब हो रहे हैं. सत्ता के लोभ से लाचार होकर लिए गए फैसले के लिए बिहार की जनता आने वाले चुनाव में हिसाब करेगी. एलजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार रिचकारी इकट्ठा कर रहे हैं. रिचकारी से जंग नहीं जीती जाएगी.
एलजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार फुंके हुए कारतूस के साथ जंग लड़ना चाहते हैं. सत्ता को लात मारने की हिम्मत सिर्फ चिराग पासवान में है. चिराग पासवान शेर हैं. अकेले लड़ कर नीतीश कुमार को रिचकारी जोड़ने पर मजबूर कर दिया है. अब मजबूत हुए नीतीश कुमार को मैदान में आकर चुनाव लड़ना चाहिए, तभी पता चलेगा नीतीश कुमार कितने पानी में हैं.
मांझी ने दिया NDA में शामिल होने का न्यौता
वहीं जीतन राम मांझी ने उपेन्द्र कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने पर स्वागत किया है. उन्होंने महागठबंधन के साथ ही AIMIM के नेताओं को भी NDA में शामिल होने का न्यौता दिया है.