scorecardresearch
 

LJP में घमासान जारी, चिराग और चाचा पारस का गुट पहुंचा निर्वाचन आयोग

पशुपति पारस गुट ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर बताया कि पटना में पार्टी कार्यकारिणी के 75 सदस्यों की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ है. नई कार्यसमिति भी बनाई गई है. पार्टी संविधान के मुताबिक सारी प्रक्रिया पूरी की गई है.

Advertisement
X
चिराग पासवान और पशुपति पारस आमने-सामने
चिराग पासवान और पशुपति पारस आमने-सामने
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LJP में चिराग पासवान और पशुपति आमने-सामने
  • नए अध्यक्ष का चुनाव LJP संविधान के मुताबिकः पारस
  • पार्टी संविधान पर बागियों ने मनमानी कीः चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चिराग पासवान और पशुपति पारस गुट आमने-सामने हैं. इस बीच शुक्रवार को दोनों ही गुट निर्वाचन आयोग (EC) पहुंच गए. पारस गुट के नेताओं ने कहा कि पार्टी के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव LJP संविधान के मुताबिक हुआ है. वहीं चिराग ने कहा है कि पार्टी संविधान के मुताबिक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पांच साल के लिए मुझे दी गई थी.

Advertisement

पशुपति पारस गुट का बयान

पशुपति पारस गुट ने आज निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर बताया कि पटना में पार्टी कार्यकारिणी के 75 सदस्यों की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ है. नई कार्यसमिति भी बनाई गई है. पार्टी संविधान के मुताबिक सारी प्रक्रिया पूरी की गई. नई कार्यसमिति और नए अध्यक्ष (पशुपति पारस) ही मान्य हैं. 

क्या बोले चिराग पासवान? 

इस बीच चिराग पासवान भी अपने खास लोगों के साथ निर्वाचन आयोग पहुंचे. आयोग से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान के मुताबिक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पांच साल के लिए मुझे मिली थी. उनकी (पारस गुट) फर्जी कार्यकारिणी बैठक में मुश्किल से 10 लोग हैं. अगर 75 का दावा तो बैठक की एक तस्वीर जारी करें या बैठक में शामिल सबके नाम बताएं. चिराग ने कहा कि पार्टी संविधान के खिलाफ जाकर बागियों ने मनमानी की है.

Advertisement

लोक जनशक्ति पार्टी में घमासान जारी 

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी में जारी घमासान को लेकर बुधवार को चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा था. चिराग ने कहा कि मैं चाहता था कि परिवार की बात बंद कमरे में निपट जाए, लेकिन अब ये लड़ाई लंबी चलेगी और कानूनी तरीके से लड़ी जाएगी.

इसे भी क्लिक करें --- LJP में टूटः चाचा-भतीजे की लड़ाई बढ़ी, चिराग समर्थकों ने पारस गुट के सांसदों की तस्वीर पर पोती कालिख

चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार सिर्फ संसदीय दल और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ही संसदीय दल के नेता को चुन सकता है, अगर चाचा कहते तो उन्हें संसदीय दल का नेता बना दिया जाता. चिराग ने कहा था कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं. पहले भी लड़ा था और आगे भी लड़ूंगा.  

Advertisement
Advertisement