लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मन में बिहार का मुख्यमंत्री बनने की चाहत है और यह इच्छा उन्होंने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में जाहिर की.
वाजपेयी मुझे CM देखना चाहते थे: पासवान
पासवान ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मुझे बिहार का मुख्यमंत्री देखना चाहते थे.' हालांकि इससे पहले वो बार-बार कहते रहे हैं कि वो अक्टूबर-नवंबर में
होने विधानसभा चुनावों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं.
मुझे राजनीति का लंबा अनुभव: पासवान
पासवान ने कहा कि वो बिहार के कल्याण के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं और उन्होंने राजनीति का लंबा अनुभव है. उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान हैदराबाद
भारतीय मानक ब्यूरो की नई इमारत का यहां उद्घाटन करने आए थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे.