लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विपधी दलों पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें उछलना-कूदना बंद कर देना चाहिए क्योंकि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी है ही नहीं. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा गैर भाजपा मोर्चा बनाने की कोशिश व्यर्थ है क्योंकि 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
आगे भी जारी रहेगा आरक्षण
वहीं दूसरी तरफ जातीय आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए पासवान ने कहा कि विपक्षी पार्टियां इस बात को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती है. पासवान ने कहा कि आरक्षण उनका जन्म सिद्ध अधिकार है और वह आगे भी जारी रहेगा.
विपक्ष को ठहराया दंगों का जिम्मेदार
वहीं बिहार में हाल के दिनों में हुए सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर बोलते हुए पासवान ने आरजेडी पर हमला किया और कहा कि क्योंकि नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर भाजपा के साथ प्रदेश में सरकार बना ली, इसी से नाराज होकर महागठबंधन के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे करवा रहे हैं.
पासवान ने बीजेपी का बचाव किया
भाजपा का बचाव करते हुए पासवान ने कहा कि जब बिहार में 2005 से लेकर 2013 के बीच में जदयू और भाजपा की सरकार थी तो आखिर उस दौरान प्रदेश में एक भी दंगे क्यों नहीं हुए ? उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे भाजपा का हाथ बताना गलत है.
NDA सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी और महागठबंधन के नेता बिहार में सांप्रदायिक तनाव पैदा करके NDA सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पासवान जिस वक्त यह बातें बोल रहे थे उस वक्त मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.