लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान का सिलसिला शुरू हो चुका है. केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को बिहार में अपने साझा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जिसमें बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए शत्रुघ्न सिन्हा और शाहनवाज हुसैन का टिकट काट दिया जबकि गिरिराज सिंह का टिकट बदल दिया गया है.
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बगावती तेवर अपनाने वाले और कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता और 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पटना साहिब लोकसभा सीट से टिकट काट दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा सांसद बने थे, लेकिन पिछले लंबे समय से पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाने के कारण उनका टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा गया है.
इस बार पटना साहिब से ताल ठोकने वाले रविशंकर प्रसाद राजनीतिक करियर में पहली बार कोई चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इससे पहले वह 3 बार राज्यसभा सांसद रहे और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वह नरेंद्र मोदी सरकार से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भी मंत्री रहे.
शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का भी टिकट काट दिया है. 2014 में हुसैन भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से बेहद नजदीकी मुकाबले में चुनाव हार गए थे. हालांकि, वह 1999 के अलावा 2006 में उपचुनाव में भागलपुर से चुनाव जीत चुके हैं. इसके बाद वह 2009 में भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. हालांकि, 2014 के चुनाव में उन्हें हार मिली थी.
गिरिराज सिंह का बदला टिकट
बीजेपी ने अपने 2 कद्दावर नेताओं के टिकट काट दिए हैं, जबकि पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और कई विवादित टिप्पणी करने वाले गिरिराज सिंह का सीट बदल गई है. 2014 के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले गिरिराज सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में नवादा से संसद में पहुंचे थे, लेकिन इस बार उन्हें बेगूसराय से टिकट दिया गया है. हालांकि उन्होंने कई बार खुलकर नवादा से लड़ने की बात कही थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें बेगूसराय भेज दिया.
एनडीए की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट
बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने शनिवार को पटना में 40 में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. बिहार एनडीए में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ बीजेपी भी शामिल है.