scorecardresearch
 

नौकरी चाहिए तो जाइए पटना

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपको बिहार की राजधानी पटना चले जाना चाहिए. जी हां, ये बिलकुल सच है. जहां, दूसरे शहरों में नौकरियां घट रही हैं, वहीं पटना एक ऐसा शहर बनकर उभरा है जहां नौकरियां पैदा हो रही हैं और बेरोजगारी दर घट रही है. मेट्रो शहरों की तुलना में छोटे शहरों में तेजी से नौकरियों का विस्‍तार हो रहा है.

Advertisement
X

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपको बिहार की राजधानी पटना चले जाना चाहिए. जी हां, ये बिलकुल सच है. जहां, दूसरे शहरों में नौकरियां घट रही हैं, वहीं पटना एक ऐसा शहर बनकर उभरा है जहां नौकरियां पैदा हो रही हैं और बेरोजगारी दर घट रही है. मेट्रो शहरों की तुलना में छोटे शहरों में तेजी से नौकरियों का विस्‍तार हो रहा है.

Advertisement

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक 2004-05 की तुलना में 2009-10 में पटना में सबसे ज्‍यादा लोगों को नौकरियां मिली हैं. पटना में महिलाओं को 200 फीसदी, जब‍कि पुरुषों को 12 फीसदी ज्‍यादा नौकरियां मिलीं.

महिलाओं को मिले रोजगार के मामले में पटना के बाद मेरठ (102 फीसदी), भोपाल (42 फीसदी), ठाणे (37 फीसदी), कानपुर (27 फीसदी) और वडोदरा (25 फीसदी) का नंबर आता है.

वहीं, पुरुषों को मिले रोजगार के मामले में पटना के बाद कल्‍याण (7 फीसदी), नासिक (7 फीसदी), पिंपरी-चिंचवाड़ (6 फीसदी), नागपुर (3 फीसदी) और वडोदरा (3 फीसदी) का नंबर है.

Advertisement
Advertisement