अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपको बिहार की राजधानी पटना चले जाना चाहिए. जी हां, ये बिलकुल सच है. जहां, दूसरे शहरों में नौकरियां घट रही हैं, वहीं पटना एक ऐसा शहर बनकर उभरा है जहां नौकरियां पैदा हो रही हैं और बेरोजगारी दर घट रही है. मेट्रो शहरों की तुलना में छोटे शहरों में तेजी से नौकरियों का विस्तार हो रहा है.
नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक 2004-05 की तुलना में 2009-10 में पटना में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरियां मिली हैं. पटना में महिलाओं को 200 फीसदी, जबकि पुरुषों को 12 फीसदी ज्यादा नौकरियां मिलीं.
महिलाओं को मिले रोजगार के मामले में पटना के बाद मेरठ (102 फीसदी), भोपाल (42 फीसदी), ठाणे (37 फीसदी), कानपुर (27 फीसदी) और वडोदरा (25 फीसदी) का नंबर आता है.
वहीं, पुरुषों को मिले रोजगार के मामले में पटना के बाद कल्याण (7 फीसदी), नासिक (7 फीसदी), पिंपरी-चिंचवाड़ (6 फीसदी), नागपुर (3 फीसदी) और वडोदरा (3 फीसदी) का नंबर है.