बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप से आज शाम अज्ञात लुटरों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर एक लाख रुपये से अधिक राशि लूट ली.
पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर रविवार संध्या तरैया-मसरख रोड स्थित जय हनुमान पेट्रोल पंप पहुंचे चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को रिवाल्वर दिखाकर कैश बाक्स में रखे लगभग एक लाख रुपये से अधिक राशि लूट ली.
उन्होंने बताया कि लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गए. सुजीत ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.