scorecardresearch
 

बिहार: सीवान में मिली 200 साल पुरानी अष्‍टधातु की भगवान विष्‍णु की मूर्ति!

सीवान में खेत की जुताई के दौरान भगवान विष्णु की 200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति मिली है. मूर्ति मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली और दूर-दूर से ग्रामीण पूजा करने पहुंचने लगे.

Advertisement
X
सीवान में अष्‍टधातु की भगवान विष्‍णु की प्रतिमा मिली (फोटो-आजतक)
सीवान में अष्‍टधातु की भगवान विष्‍णु की प्रतिमा मिली (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 200 साल पुरानी अष्‍टधातु की भगवान विष्‍णु की मूर्ति मिली
  • खेत में जुताई के दौरान मिली भगवान विष्ण की मूर्ति

बिहार के सीवान में खेत की जुताई के दौरान भगवान विष्णु की वर्षों पुरानी अष्टधातु की मूर्ति मिली है. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति करीब 200 साल पुरानी है. इलाके के लोग अष्‍टधातु की प्रतिमा को साक्षात भगवान का रूप मान रहे हैं. भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और लोग पूजा-अर्चना करने के लिए मौके पर पहुंचने लगे.

Advertisement

स्थानीय लोग अब भगवान विष्णु का मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन को अब तक मूर्ति मिलने सूचना नहीं किसी नहीं दी गई है. मूर्ति का रंग काला है और वो अष्टधातु की बनी हुई है. मूर्ति को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे काफी पुरानी है. ग्रामीण भगवान विष्णु का मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों इस मूर्ति को एक नीम के पेड़ के नीचे रख कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

ग्रामीणों की मानें तो यहां कुछ दिन पहले ही खेत से मिट्टी काटी गई थी. खेत की जुताई के दौरान रास्ते से जा रही एक महिला को पहले मूर्ति दिखाई दी. पहले तो महिला अकेले ही मूर्ति को निकालने की कोशिश करने लगी. जब वो अकेले इसे नहीं निकाल सकी तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और मूर्ति निकाली गई.

Advertisement

जिस वक्त मूर्ति निकाली गई तो उसमें काफी मिट्टी लगी थी. जैसे ही ग्रामीणों ने मूर्ति को साफ किया तो प्रतिमा चमकने लगी. गांव के लोग भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने से उसकी पूजा-अर्चना करने में जुटे हैं. 

Advertisement
Advertisement