scorecardresearch
 

रांग नंबर से प्यार, प्रेमी-प्रेमिका घर से हुए फरार तभी ट्रेन में आ गए थानेदार

बिहार की राजधानी पटना में एक युवक को रांग नंबर के जरिए वहीं की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया. दोनों काफी दिनों तक बिना एक दूसरे को देखे बात करते रहे और एक दूसरे के साथ जीने का सपना देखने लगे. इसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया और लड़का युवती को लेकर सूरत जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया. हालांकि उसे जीआरपी ने पकड़ लिया.

Advertisement
X
रांग नंबर से प्यार और फिर प्रेमी-प्रेमिका घर से फरार
रांग नंबर से प्यार और फिर प्रेमी-प्रेमिका घर से फरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रांग नंबर से प्यार होने के बाद लड़के के साथ भागी युवती
  • जीआरपी ने पकड़कर परिजनों को सौंपा, दोनों की कराई गई शादी

बिहार में इन दिनों मिस्ड कॉल से प्यार और उसके बाद प्रेम प्रसंग के कई मामलों का वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा मामला पटना से सटे नौबतपुर का है, जहां अब इश्क के रांग नंबर की चर्चा हर तरफ हो रही है क्योंकि जब एक युवती को रांग नंबर से कॉल गया, तो युवक उससे बातें करने लगा. 

Advertisement

दोनों में इस दौरान प्यार हो गया और बाद में दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. प्रेमी युवक प्रेमिका से शादी करने के लिए उसे घर से भगा लिया. दोनों ट्रेन में बैठ गए और सूरत जा रहे थे. प्रेमी वहीं कमाने की बात कर रहा था और प्रेमिका उसके साथ रहना चाहती थी. अचानक दोनों पर रेलवे पुलिस की नजर पड़ी और वो गुजरात पहुंचने की जगह हिरासत में ले लिए गए

मिस्ड कॉल के जरिए प्यार में पड़ने वाला प्रेमी जोड़ा घर छोड़कर भाग रहा था. इसी दौरान ट्रेन जब मुगलसराय पहुंची तो दोनों पर जीआरपी की नजर पड़ी. जीआरपी को शक हुआ तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. उसके बाद दोनों ने अपनी कहानी बताई.

 रेल पुलिस ने दोनों के परिजनों को  बुलाकर उन्हें सौंप दिया. दोनों जब अपने घर आए उसके बाद भी उनकी आपस में बातचीत होती रही. उसके बाद  दोनों के परिजन राजी हुए और दोनों की मंदिर में विधि- विधान से शादी करा दी गई. अब यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

दरअसल नौबतपुर के खजुरी निवासी विक्रमादित्य शर्मा का बेटा अंकित कुमार को नवनीत शर्मा की बेटी श्रेया राज से रांग नंबर के जरिए प्यार हो गया. दोनों ने साल 2021 में पहली बार एक दूसरे से बात की थी. इसके बाद 2 जून 2022 को दोनों प्यार में घर से भाग निकले. 

पुलिस की पूछताछ में प्रेमी जोड़ों ने कबूल किया कि वे दोनों एक दूसरे से करीब 1 साल से प्यार करते है. रांग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. पहले लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में बात होने लगी जिसके बाद धीरे-धीरे बात आगे बढ़ गयी. 

दोनों 1 साल से फोन पर बात करते थे लेकिन कभी एक दूसरे से मिले नहीं थे. बाद में सोशल मीडिया के जरिये दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे को अपनी-अपनी फोटो भेजने लगे. इसके बाद वीडियो कॉल पर बात शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली थी.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement