बिहार के मोतिहारी से धर्मांतरण करवा कर शादी करने के बाद लड़की को धोखा देने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति के दरवाजे पर धरने पर बैठी लड़की का कहना है कि साथ पढ़ने वाले तारिक के साथ उसने साल 2019 में दुबई में शादी की थी. शादी के चार साल बाद पति उसके 5 लाख रुपये, जेवर व अन्य सामान लेकर अपने घर आ गया है और दूसरी शादी करने जा रहा है.
दरअसल, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली एक लड़की तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवातिया गांव में अपने मुस्लिम पति तारिक के घर पहुंची. हालांकि, तारिक और उसके घरवालों ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद उसने सरपंच मोहम्मद आदम व अन्य ग्रामीणों को आपबीती सुनाई. इस पर सरपंच लड़की को लेकर लड़के के घर पहुंचे. मगर, उनकी भी एक न सुनी गई. इसके बाद लड़की दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गई.
'वो पैसा कमाने के लिए दुबई चला गया था'
पीड़िता ने बताया, "उसने तारिक के साथ पढ़ाई की है. इसके बाद वो पैसा कमाने के लिए दुबई चला गया था. वहां पहुंचकर उसने मेरा भी पासपोर्ट बनवाया और दुबई बुला लिया. जहां उसने धर्म परिवर्तन करवाया और शादी कर ली".
'मुझे अपनाने से इनकार कर दिया'
"शादी के चार साल तक तो सब ठीक रहा. इसके बाद एक दिन तारिक मेरे पांच लाख रुपये, गहने, पासपोर्ट व अन्य कीमती सामान लेकर भारत आ गया. उसका पता लगाते हुए यहां आई तो उसने मुझे अपनाने से इनकार कर दिया. इतना ही वो दूसरी शादी करने जा रहा है".
इस संबंध में गांव के सरपंच मोहम्मद आदम ने बताया कि कल शाम एक महिला गांव पहुंची. उसने आपबीती सुनाई. इसके बाद गांव में पंचायत हुई, लेकिन तारिक और उसका परिवार लड़की को अपनाने से इनकार कर रहा है. इस मामले में सदर डीएसपी राज ने बताया कि तुरकौलिया थाना में केस दर्ज किया गया और लड़के के परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी तारिक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.