बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था. इससे गुस्साए युवक ने उसे जान से मारने की कोशिश की. यह मामला जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरि बेला गांव का है.
यहां रहने वाली चांदनी कुमारी पर गांव का रहने वाला चंदन कुमार शादी के लिए दबाव बना रहा था. मगर, युवती ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. गुस्साए चंदन ने उस पर चाकूओं से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने लड़की को नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
चार-पांच साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
गांव वालों का कहना है कि दोनों का बीते चार-पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब परिजनों का इसका पता चला, तो पंचायत कर प्रेमी युगल को अलग कर दिया गया. बीते 6 माह पूर्व प्रेमी ने प्रेमिका के साथ खींचे गए फोटो और वीडियो को भी वायरल कर दिए थे. इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी.
पुलिस ने आरोपी लड़के को किया गिरफ्तार
जख्मी लड़की ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी से इनकार करने पर लड़के ने उस पर चाकुओं से हमला किया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए भागने का प्रयास कर रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. लड़की का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.