बिहार के बेगूसराय में प्रेम प्रसंग के चलते स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ा और उसके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा. पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके चेहरे पर पेशाब भी किया गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह मामला 18 जुलाई की रात का बताया जा रहा है, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवक का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसे पीटा गया है. जबकि दूसरा पक्ष के लोगों का कहना है कि युवक चोरी करने के इरादे से यहां आया था.
हाथ, पैर बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा
घटना के बाद पुलिस 19 जुलाई की सुबह मौके पर पहुंची थी और भीड़ से युवक को बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह पूरा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव का है.
जानकारी के अनुसार युवक का मुकद्दर साहनी का गांव के ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 18 जुलाई की देर रात 3 बजे वह प्रेमी के घर के रास्ते से जा रहा था. तभी उसे पकड़कर पीटा गया. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उस पर चोरी करने का आरोप लगाया. हाथ पैर बांधे और जमकर पीटा. इसके बाद उसके मुंह पर पेशाब भी किया गया.
दोनोें पक्षों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया
इस मामले में पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज कराया है लेकिन अब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी युवक के द्वारा चेहरे पर अभद्रता करने की बात कही जा रही है जबकि उसने जो एफआईआर दर्ज कराई थी उसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.