बिहार के पूर्णिया से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक सनकी नशेड़ी युवक लड़कियों के फुटबॉल मैच के दौरान स्कूल पहुंच गया और जोर-जोर से हंगामा करने लगा. नशेड़ी युवक ने खुद को आशिक बताते हुए फुटबॉल ग्राउंड पर अपना हाथ काटकर लहूलुहान कर लिया. जोर-जोर से चिल्लाने लगा 'हमको लड़की चाहिए, हमको लड़की चाहिए'.
युवक जोर-जोर से चीख-चीख कर बोलने लगा कि 'इसी लड़की से शादी करूंगा'. यहां के लड़कों से मैं रंगदारी वसूलता हूं, मुझे किसी भी कीमत पर लड़की चाहिए, जिससे मैं प्यार करता हूं. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे पकड़कर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
नशेड़ी युवक ने लड़कियों के मैच के दौरान किया हंगामा
दरअसल, बीते मंगलवार को जिला स्कूल ग्राउंड में चार दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 'दक्ष' में हुआ. 14-17 मार्च तक चलने वाली 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मैच तय समय से शुरू हो गया. उफरैल और रामबाग बालिका वर्ग की खिलाड़ियों के बीच मैच होने वाला था. तभी वह युवक आ पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया.
नशेड़ी को पुलिस ने पकड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया
कोच रजनीश कुमार ने कहा कि यह युवक स्मैक का सेवन करता है. नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई है. इस दौरान मैच खेल रही लड़कियों के बीच खौफ पैदा हो गया था.
(रिपोर्ट- अमित सिंह)