scorecardresearch
 

स्टेज पर चल रहा था जयमाल, तभी अचानक पहुंचा प्रेमी और दुल्हन की मांग में भर दिया सिंदूर और फिर...

बिहार के नालंदा में एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी में अचानक स्टेज पर पहुंच गया. इतना ही नहीं युवक ने जयमाल के बीच में ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया जिसके बाद युवती के परिजनों और दूल्हा पक्ष के लोगों ने उसे बुरी तरह पीट दिया.

Advertisement
X
युवक की हुई बुरी तरह पिटाई
युवक की हुई बुरी तरह पिटाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रेमिका की शादी में पहुंचा प्रेमी, मांग में डाल दिया सिंदूर
  • दुल्हन के परिजनों ने बुरी तरह पीटा, युवक अस्पताल में भर्ती

बिहार के नालंदा में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसमें दुल्हन का प्रेमी प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसकी मांग में सिंदूर डालने के लिए उसकी शादी में पहुंच गया.

प्रेमी ने दूल्हे से पहले खुद सिंदूर निकालकर प्रेमिका की मांग में डाल दिया. इस घटना के बाद दुल्हन के परिजनों और लड़केवालों ने उसे पकड़ लिया और इतना पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गया. खून से लथपथ युवक अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. प्रेमी का कहना है कि प्रेमिका ने ही मांग में सिंदूर भरने के लिए बुलाया था, मेरी कोई गलती नहीं है.

घटना नालंद के हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है. युवक प्रेमी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है. लड़की भी उसी गांव की है. दोनों एक साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. जब घरवालों को  पता चला तो उन लोगों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. 

ये बात लड़की को पता चली, तो उसने प्रेमी को फोन कर बुलाया और कहा कि साथ जियेंगे और साथ मरेंगे. लड़की ने कहा, मेरे परिजन जबरन मेरी शादी कर रहे हैं. तुम आ जाओ और ठीक जयमाल के वक्त मांग में सिंदूर डाल देना.

Advertisement

प्रेमिका की बात सुनने के बाद युवक जोश में आ गया और वो जयमाल के वक्त पहुंचा और मांग में सिंदूर डाल दिया. लेकिन उसेक बाद उसकी पिटाई हो गई जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वरमाला के वक्त एक लड़के की ओर से लड़की को सिंदूर देने का प्रयास किया गया था जिसके बाद युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. दोनों तरफ से आवेदन पुलिस को दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement