scorecardresearch
 

Bihar News: चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने पीटा, फिर करा दी शादी

Bihar News: सारण में प्रेमी की पिटाई के बाद जबरन उसकी शादी कराने का मामला सामने आया है. बुधवार की रात मनीष अपनी प्रेमिका आरती से मिलने उसके गांव पहुंचा. युवक के गांव में आने की खबर आरती के परिजनों और ग्रामीणों को लग गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मनीष को पकड़कर पीट दिया. फिर प्रेमिका से जबरन उसकी शादी करा दी.

Advertisement
X
गांव वालों ने प्रेमी जोड़े की जबरन कराई शादी
गांव वालों ने प्रेमी जोड़े की जबरन कराई शादी

बिहार के सारण जिले से एक प्रेमी जोड़े की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी. बाजवूद इसके वह अपने प्रेमी से मिल रही थी. बुधवार रात जब उसका प्रेमी मिलना आया, तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. पहले प्रेमी की जमकर पिटाई की बाद में गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

Advertisement

मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह मामला जिले के परसा प्रखंड का है. बलिगांव पंचायत के चकसहबाज गांव में बुधवार देर रात चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

बिना मुहूर्त देखे करा दी दोनों की शादी 

इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई की गई. फिर शादी के लिए नए कपड़े और विवाह का सामान मंगवाया गया. ग्रामीणों ने पंचायत कर बिना कोई मुहूर्त देखे दोनों की झटपट शादी करा दी. पैगा गांव का रहने वाले मनीष कुमार का पिछले 4 सालों से चकसहबाज गांव की आरती कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

दोनो घंटों मोबाइल पर बात करते रहते थे. मनीष चोरी छुपे आरती से मिलने आता जाता रहता था. बुधवार की रात भी मनीष अपनी प्रेमिका आरती से मिलने उसके गांव पहुंचा. युवक के गांव में आकर मिलने की खबर आरती के परिजनों और ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि मनीष और आरती की शादी की बातें कुछ दिनों से उनके परिजन भी कर रहे थे.

Advertisement

शादी से इनकार करता रहा मनीष 

हालांकि, पकड़े जाने के बाद मनीष विवाह करने से काफी देर तक इनकार करता रहा. मगर, ग्रामीणों के आगे उसकी एक न चली. मनीष के परिजनों को शादी की बता पता चली, तो वह मौके पर पहुंचे और इस शादी को खत्म करने की बात करने लगे. ग्रामीणों के सामने उनकी भी एक न चली. इसके बाद वे लड़की को विदा करवाकर अपने साथ चले गए. 

Advertisement
Advertisement