scorecardresearch
 

Bihar News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव वालों ने की पिटाई, फिर मंदिर में कराई शादी

रात के अंधेरे में प्रेमी-प्रेमिका मिल रहे थे तभी गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया. पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की गई, इसके बाद गांव के ही एक मंदिर में दोनों की जबरन शादी करा दी गई. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

बिहार के समस्तीपुर में रात के अंधेरे में चोरी-छुपे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, सभी ने मिलकर दोनों की गांव के ही एक मंदिर में जबरन शादी करा दी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस दौरान प्रेमी की पिटाई भी की गई.  

Advertisement

हसनपुर थाना क्षेत्र के शकरपुरा गांव की रहने वाली एक लड़की और बेगूसराय जिले के गढ़पुरा के रहने वाले एक लड़के की मुलाकात दो माह पूर्व गढ़पुरा स्थित शिव मंदिर में हुई थी. जहां दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे धीरे दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा.  रात के अंधेर में प्रेमी- प्रेमिका मिलने लगे. हर बार की तरह बुधवार रात दोनों मिले पर पकड़े गए. गांव वालों ने पहले प्रेमी को जमकर पीटा फिर दोनों की जबरन मंदिर में शादी करा दी. 

प्रेमी युवक के परिजनों ने जबरन शादी करवाने का आरोप लगाया है. वहीं, लड़की पक्ष के अनुसार 2 माह पूर्व से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस सारे घटनाक्रम के दौरान गांव के लोगों का हुजूम मंदिर परिसर में जुटा रहा. मौके पर पहुंचीं हसनपुर थाने की पुलिस को गांव के लोगों ने बताया रजामंदी से दोनों की शादी की हुई है. लड़का को जबरन पकड़कर शादी कराने को लेकर दोनों परिवारों में तनाव का माहौल बना हुआ. गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement