scorecardresearch
 

न्यूनतम मजदूरी मिलती तो श्रमिक गुजरात क्यों जाते: मोदी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में अगर राज्य सरकार मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देती तो वे रोजगार की तलाश में गुजरात नहीं जाते.

Advertisement
X

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में अगर राज्य सरकार मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देती तो वे रोजगार की तलाश में गुजरात नहीं जाते.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत 19 जून को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के समय यह कहा था कि गुजरात में आज भी न्यूनतम मजदूरी करीब सौ रुपये है जबकि बिहार जैसे गरीब प्रदेश में यह 162 रुपये है. नीतीश के इस कथन पर मोदी ने पूछा कि बिहार में अगर राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दी जाती तो वे रोजगार की तलाश में गुजरात क्यों जाते. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी आंकड़े के मुताबिक क्या मजदूरी दी जाती है, उसका कोई मतलब नहीं. लोगों को अगर यहां 100 रुपये भी न्यूनतम मजदूरी मिलती तो लोग रोजगार की तलाश में गुजरात क्यों जाते.

बगहा में पुलिस गोलीबारी में छह लोगों की मौत के विरोध में पटना के कारगिल चौक पर बीजेवी के अन्य नेताओं के साथ धरना पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि थारू समाज के 5 हजार से अधिक लोग गुजरात में मजदूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि बगहा पुलिस गोलीकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थारू समाज के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और राज्य सरकार मृतक के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर दस-दस लाख रूपये दे. उन्होंने सरकार पर जांच की दिशा को दूसरी ओर मोड़ने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ उनके खिलाफ भादवि(IPC) की धारा 302 के तहत मुकदमा चलाए जाने की मांग की.

Advertisement

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस गोलीबारी में घायल हुए सात लोगों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से बगहा में दहशत का माहौल है और पुलिस द्वारा इस मामले में वहां 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद से लोग अपने-अपने घरों को छोडकर भाग रहे हैं. मोदी ने कहा कि अगर सरकार निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं और अगर सात दिनों के भीतर थारू समाज की मांगों को पूरा नहीं किया तो वे पटना में 24 घंटे के उपवास पर बैठेंगे.

भागलपुर के बीजेपी सांसद शाहनवाज हुसैन द्वारा यह कहे जाने पर कि नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी मंत्रियों को काम करने की आजादी नहीं थी, इसके बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि इन बातों का जवाब देने का यह उचित समय नहीं है, उचित समय पर जवाब दिया जाएगा. मोदी ने कहा, ‘जैसा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वह (नीतीश) मुंह खोलेंगे तो कई लोग परेशानी में पड़ जाएंगे, तो मैं उनके मुंह खोलने का इंतजार कर रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement