scorecardresearch
 

बिहार में कांग्रेस 12 तो आरजेडी 27 सीटों से लड़ेगी चुनाव

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता (राजद) और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल पर सहमति बन गई है. कांग्रेस 12 और राकांपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि राजद शेष 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता (राजद) और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल पर सहमति बन गई है. कांग्रेस 12 और राकांपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि राजद शेष 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

Advertisement

कांग्रेस और राजद ने बुधवार को बिहार में लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर मुहर लगाई है और कांग्रेस ने लालू प्रसाद को अत्यंत सहयोगी बताते हुए उनकी तारीफ की. पार्टी प्रवक्ता संजय झा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से हमारा अच्छा तालमेल है. वह संसद के अंदर और बाहर कांग्रेस के अच्छे सहयोगी रहे हैं. दोनों दलों के बीच किसी तरह के विवाद की बात को खारिज करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान गठबंधन बहुत जटिल मुद्दा है.

लालू ने कहा कि चुनावों में उम्मीदवारों की सूची दो दिन में घोषित कर दी जाएगी, वहीं कांग्रेस के सू़त्रों ने कहा कि सीट बंटवारे के समझौते के तहत उसे 12 सीटें मिलेंगी, राकांपा को 1 और राजद शेष 27 सीटों पर लड़ेगी. सूत्रों ने कहा कि लालू ने मधुबनी, पूर्वी चंपारण और नवादा जैसी सीटें देने की कांग्रेस की मांग नहीं मानी है वहीं कांग्रेस के कब्जे वाली दो सीटें सासाराम और किशनगंज उसे दे दी हैं जहां से क्रमश: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और मोहम्मद असरारल संसद सदस्य हैं.

Advertisement

इन दोनों सीटों के अलावा कांग्रेस को औरंगाबाद सुपौल, पूर्णिया, हाजीपुर, नालंदा, पटना साहिब, बाल्मीकिनगर, जमुई, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और गोपालगंज सीटें मिलेंगी. आखिरी दो सीटों पर बदलाव भी हो सकता है. राकांपा नेता तारिक अनवर कटिहार से किस्मत आजमाएंगे.

औरंगाबाद से केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार लोकसभा सदस्य रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है. अटकलें हैं कि वह इस बार औरंगाबाद की जगह काराकाट से किस्मत आजमा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement