scorecardresearch
 

Bihar: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मधेपुरा में फैली सनसनी

मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. मामला सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव का है. यहां गुप्ता परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी गई. जैसे ही इस हत्याकांड के बारे में लोगों को पता चला, क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

Advertisement
X
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी.

बिहार के मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. घनी आबादी के बीच गोली मारकर हत्या किए जाने का पड़ोसियों को रात में पता ही नहीं चला. सुबह होने पर जब घटना के बारे में जानकारी हुई तो इलाके में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही पूछताछ की.

Advertisement

ये मामला सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव का है. यहां सूर्य नारायण गुप्ता (65 साल), उनकी पत्नी अनीता देवी (55 साल) और बेटा प्रदुम्न (30 साल) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घनी आबादी के बीच हुए इस हत्याकांड के बारे में लोगों को सुबह पता चला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

सूर्य नारायण का भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा था

सूचना मिलने पर एसपी राजेश कुमार, डीएसपी प्रवेंद्र भारती व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान मृतक के घर का बक्सा बगीचे में मिला. सूर्य नारायण का बड़ा बेटा मुंबई में सुरक्षा गार्ड है. सूर्य नारायण अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसका अपने भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा था.

'घटनास्थल का निरीक्षण करने से यह बात स्पष्ट हुई...'

इस वारदात को लेकर डीआजी शिवदीप लांडे ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण करने से यह बात स्पष्ट हुई है कि अपराधी जान से मारने के इरादे से ही आए थे. घटना रात की है. एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा. जमीनी विवाद और दो शादियों को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. बहुत जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे.

रिपोर्ट- मुरारी सिंह.
Live TV

Advertisement
Advertisement