बिहार के मधुबनी में बीते दिनों 5 लोगों की निर्मम हत्या के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. मधुबनी हत्याकांड को लेकर उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
मधुबनी हत्याकांड में नीतीश कुमार की चुप्पी को लेकर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उन पर जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेज प्रताप ने उन्हें बहरा, अंधा और गूंगा तक कह दिया. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के लिए लिखा “ए चच्चा.. बहीरा हो का या अंधरा हो? दिनदहाड़े बिहार में नरसंहार हो गया और आप कुछ बोलते नहीं.. गूंगा हो का?".
ए चच्चा..! बहीरा हो का या अन्धरा हो..? दिनदहाड़े बिहार में नरसंहार हो गया और आप कुच्छो बोलते नहीं..!
गूँगा हो का..?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 3, 2021
वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मधुबनी हत्याकांड को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि मधुबनी हत्याकांड प्रदेश में फैले मंगल राज की छोटी सी झांकी है.
तेजस्वी यादव ने लिखा कि, “होली के दिन मधुबनी में नरसंहार में 5 लोगों की हत्या. उसी दिन जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत. मुख्यमंत्री को 1 दिन में इतनी मौतों की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए गोदी मीडिया में भी दिल्ली तक सन्नाटा है. बकौल मुख्यमंत्री.. यह सब तो मंगल राज की छोटी मोटी झांकियां है”.
गौरतलब है कि मधुबनी में होली के दिन हुई पांच लोगों की हत्या का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष तो कानून व्यवस्था का सवाल उठा ही रहा है, लेकिन अब नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी के मंत्री और विधायक भी इस मुद्दे को लेकर तल्ख हो रहे हैं.
बिहार के वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज सिंह ने इस घटना को नरसंहार करार देते हुए कहा पुलिस में कुछ निकम्मे अधिकारी बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल एक भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सबकी गिरफ्तारी होगी. दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुलिस पैसे के लिए शराब पकड़ना छोड़कर अपराधियों को पकड़े.