scorecardresearch
 

नीतीश 'राज' में दबंगों ने महादलितों का हुक्का-पानी किया बंद

बिहार के शेखपुरा में पंचायत के फरमान से महादलित परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया. यहां दबंगों द्वारा लगाई पंचयात में यह सजा दी गई है कि वे गांव से कोई समान नहीं खरीद सकते.

Advertisement
X
बिहार के CM नीतीश कुमार
बिहार के CM नीतीश कुमार

बिहार के शेखपुरा में पंचायत के फरमान से महादलित परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया. यहां दबंगों द्वारा लगाई पंचायत में यह सजा दी गई है कि वे गांव से कोई समान नहीं खरीद सकते. गांव की सीमा में उनके शौच करने पर भी पाबंदी लगा दी गई. इस फैसले के खिलाफ महादलितों ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, घटना सदर ब्लाक के पिंड गांव की है. यहां महादलितों द्वारा गांव से मरा हुआ जानवर नहीं फेंकने पर दबंगों ने ये कदम उठाया. महादलित परिवार के बच्चों की सरकारी स्कूल में पढ़ाई बैन कर दी गई. सामाजिक बहिष्कार की इस शिकायत को लेकर जब ये लोग गांव के सरपंच और लोकल पुलिस के पास गए, तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ितों ने एसपी को बताया कि करीब 10 दिन पहले गांव में गाय का एक बच्चा मर गया था. महादलित सीताराम रविदास ने इसको फेंकने से इंकार कर दिया, तो पशुपालक ने शव उसके दरवाजे पर रख दिया. इसके बाद गांव दबंगों ने पंचायत लगाकर रविदास समाज के लोगों के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान कर दिया. उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया.

एसडीपीओ किशोरी महतो ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हुक्का-पानी बंद करने का आदेश देने वालों की पहचान की जा रही है. यह कानून का सरासर उल्लंघन है. बताते चलें कि बिहार में इस समय नीतीश कुमार की सरकार है.

Advertisement
Advertisement