बिहार में महागठबंधन के तमाम नेता सोमवार को मछली-चावल की दावत में शामिल हुए. इस दावत का आयोजन विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निषाद नेता मुकेश साहनी ने किया था.
पटना के मिलर स्कूल मैदान में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह और प्रेमचंद्र मिश्रा, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता उदय नारायण चौधरी शामिल हुए.
मछली-चावल दावत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महागठबंधन में नेताओं की एकता को दिखाना और 2019 लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ NDA को परास्त करना है.
निषाद नेता मुकेश साहनी ने बताया कि इस दावत में उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के लिए मुंगेर, भागलपुर और बिहार के सभी जिलों से खास किस्म की मछली मंगवाई है.
आजतक से बातचीत करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस आयोजन से एक बार फिर से महागठबंधन में एकजुटता साफ देखने को मिली है ताकि 2019 में केंद्र की सरकार को बदला जा सके.
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के अस्तित्व को दरकिनार करते हुए कहा कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. नीतीश कुमार की इस बात का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं के लिए गालीगलौज की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने प्रवक्ताओं को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
उधर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि दावत के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने संकल्प लिया है कि 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार सरकार को हराना है.