बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महाराजगंज उपचुनाव परिणाम जनता की भावना को नहीं दर्शाते हैं.
महाराजगंज उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार की राजद प्रत्याशी के हाथों पराजय के बारे में मोदी ने कहा कि यह वहां की आम जनता की भावना को परिलक्षित नहीं करता.
महाराजगंज उपचुनाव में जीत पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद और पार्टी के अन्य लोगों द्वारा खुशी में आपा खो देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि यह जीत वास्तव में प्रभुनाथ सिंह की है जो कि इस सीट का तीन बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार की हार की गठबंधन के नेताओं द्वारा समीक्षा की जाएगी.
मोदी ने कहा कि वर्ष 2009 के 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एनडीए की हार हुई थी पर उसके बाद वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में उसने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव के परिणाम से घबराने वाली कोई बात नहीं है.