scorecardresearch
 

बिहार में महाराष्ट्र इफेक्ट, पटना में आरजेडी ने लगाए 'मोदी वाशिंग पाउडर' के पोस्टर

महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक समीकरण का असर अब बिहार में दिखने लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगा हुआ जिसमें 'मोदी वाशिंग पाउडर' का जिक्र किया गया है. आरजेडी नेता द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में नीचे लिखा गया है कि सारा दाग चुटकियों में धुले. सुशील मोदी ने दावा किया था कि बिहार में महाराष्ट्र जैसे राजनीतिक हालात बनेंगे.

Advertisement
X
आरजेडी ने लगाए मोदी वाशिंग पाउडर के पोस्टर
आरजेडी ने लगाए मोदी वाशिंग पाउडर के पोस्टर

महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदलने और एनसीपी के एक धड़े का बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार में शामिल होने के बाद पटना में भी इसका असर देखा जा रहा है. अब वहां इसको लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है.

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) दफ्तर के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है जिसमें  'मोदी वाशिंग पाउडर' का जिक्र किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और बीजेपी पर तंज कसते हुए ये पोस्टर लगाया गया है जिसके नीचे लिखा गया है कि सारा दाग चुटकियों में धुले.

राजद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ये पोस्टर लगाया है. बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी में हुई टूट के बाद लालू की पार्टी बीजेपी पर हमलावर है.  मोदी वाशिंग पाउडर वाले पोस्टर में आगे लिखा गया है कि जो भी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त होता है वह भाजपा में जाते ही मोदी वाशिंग पाउडर से धुलकर साफ हो जाता है.

डिप्टी सीएम बन गए थे अजित पवार

महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में डिप्टी सीएम बन गए थे. इसके बाद बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया था.

Advertisement

सुशील मोदी ने दावा किया था कि आने वाले दिनों में बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द बिहार में भी जेडीयू में टूट हो सकती है और इसी टूट के डर से नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ अलग-अलग बात कर रहे हैं. 

सुशील मोदी ने कहा था कि जनता दल यूनाइटेड के विधायक और सांसद ना राहुल गांधी को स्वीकार करेंगे ना तेजस्वी यादव को स्वीकार करेंगे और इसी कारण से पार्टी के अंदर जल्द भगदड़ मच सकती है.

उन्होंने दावा किया था कि आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड के गठबंधन के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में कई जेडीयू के सांसदों के टिकट कटने का खतरा मंडरा रहा है और इसी कारण से पार्टी के अंदर बड़ा विद्रोह हो सकता है.

लालू ने कहा- हम ये होने नहीं देंगे

इस पर आरजेडी सुप्रीम लालू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसी चर्चा है लेकिन हम ये होने नहीं देंगे. उन्होंने नीतीश कुमार पर लिखी एक किताब के विमोचन में कहा था कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, प्रधानमंत्री चारों तरफ डाका डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग साथ-साथ काम कर रहे हैं और एकजुट हैं. (इनपुट - शुभम लाल)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement