scorecardresearch
 

मेजर ने नाजायज संबंध के मामले में कर्नल के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

बिहार पुलिस ने दानापुर सैन्य शिविर के एक कर्नल रैंक के अधिकारी के खिलाफ नाजायज संबंध रखने का केस दर्ज किया है. सेना के डॉक्टर की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार पुलिस ने दानापुर सैन्य शिविर के एक कर्नल रैंक के अधिकारी के खिलाफ नाजायज संबंध रखने का केस दर्ज किया है. सेना के डॉक्टर की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पटना के पुलिस अधीक्षक (सदर) एस. डब्ल्यू. लांडे ने बताया कि दानापुर थाने ने कर्नल रवि चन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दानापुर सैन्य छावनी के अस्पताल से जुड़े मेजर बिनोद कुमार ने अपनी शिकायत में कर्नल पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है. महिला सेना की प्री-प्राइमरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस है.

शिकायत बुधवार की रात दर्ज कराई गई और एफआईआर कई धाराओं- 497 (अवैध संबंध रखना), 506 (धमकी देना), 379 (झपटमारी), 34 (अवैध तरीके से बंधक बनाना) आदि के तहत दर्ज की गई है.

लांडे ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. झारखंड और बिहार सब एरिया स्टेशन मुख्यालय से जुड़े कर्नल रवि के पास कोबरा प्रमुख का पदभार भी है. कोबरा माओवादियों के खि‍लाफ लड़ने वाला सैन्य बल है. उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले ने इस बारे में सब एरिया के जनरल ऑफिस कमांडिंग (जीओसी) को भी सूचना दे दी है.

Advertisement

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement