scorecardresearch
 

लड़की के रिश्तेदारों ने प्रेमी की आंख फोड़ी, गोली मारी

बिहार के पटना जिले में सम्मान की खातिर एक लड़की के रिश्तेदारों ने शनिवार को पहले लड़की के प्रेमी की आंखें फोड़ दीं, फिर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X

बिहार के पटना जिले में सम्मान की खातिर एक लड़की के रिश्तेदारों ने शनिवार को पहले लड़की के प्रेमी की आंखें फोड़ दीं, फिर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

यह जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना जिले के दौलतपुर में राहुल कुमार (22) की पहले निर्दयतापूर्वक पिटाई की गई और गोली मारकर हत्या करने से पहले उसकी दोनों आंखें फोड़ दीं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राहुल की दोनों आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गईं. फिर उसे दो गोलियां भी मारी गईं.

इस खौफनाक घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है. कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस अधिकारी को बताया कि लड़की के करीबी रिश्तेदार राहुल के साथ उसके संबंध को लेकर बेहद नाराज थे.

Advertisement
Advertisement