scorecardresearch
 

चलती ट्रेन के नीचे आया युवक, रोंगटे खड़े करने वाली घटना का Video वायरल

राहुल के गिरते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग और ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ जवान उसे बचाने के लिए दौड़े. ट्रेन को रुकवाया गया और राहुल का सही-सलामत बचा लिया गया. अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
ट्रेन के नीचे गिरा युवक (Screen Grab).
ट्रेन के नीचे गिरा युवक (Screen Grab).

बिहार के मुंगेर में रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटी. मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. चलती गाड़ी से तीन लोग नीचे गिरते हैं. एक युवक प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच वाले गैप में घुस जाता है. प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग और आरपीएफ जवान युवक को बचाने के लिए दौड़ते हैं. घटना का सीसीटीवी तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, 9 जून को लगभग 12 बजकर 50 मिनट पर भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12367) जमालपुर रेलवे स्टेशन के अप प्लेटफार्म संख्या एक पर आई हुई थी. जमालपुर का रहने वाले राहुल कुमार यादव का कोच नंबर एस-5 में रिजर्वेशन था. उसे छोड़ने के लिए ससुराल के लोग आए हुए थे. राहुल जमालपुर से आनंद विहार के लिए जा रहा था.

चलती गाड़ी में राहुल ने की चढ़ने की कोशिश

ससुराल वालों से बात करने में राहुल इतना बिजी हुआ कि उसे ट्रेन के टाइम का ध्यान ही नहीं रहा. उसने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि राहुल ट्रेन के गेट से बाहर गिरता है. सिर पर तौलिया बांधे हुए एक युवक सबसे पहले बोगी से नीचे उतरता है. उसके पीछे एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिरती हुई दिखाई देती और महिला के पीछे ही आसमानी रंग की टीशर्ट पहना राहुल नीचे गिरता है, इसके बाद प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में मौजूद गेप में घुस जाता है.

Advertisement

देखें वीडियो...

आरपीएफ जवानों ने बचाई राहुल की जान

राहुल के गिरते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग और ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यतेंद्र कुमार पाठक और लेडी कांस्टेबल मालविका कर्मकार राहुल को बचाने के लिए दौड़ते हैं. पहले तो प्लेटफॉर्म पर गिरी हुई महिला को बचाया जाता है. इतने में कोई ट्रेन की चेन पुलिंग कर देता है, ट्रेन रुक जाती है. आरपीएफ जवान जल्दी से राहुल को बाहर निकालते हैं. गनीमत यह रही कि इस घटना में राहुल को एक खरोंच तक नहीं आई. 

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा का कहना है कि चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान राहुल नाम का युवक नीचे आ गिरा था. उसे इस घटना में किसी तरह की चोट नहीं आई है. बाद में उसे ट्रेन में बिठा दिया गया. वह जमालपुर से आनंद विहार जा रहा था.

 

Advertisement
Advertisement