एक आदमी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके संबंध किसी गैर-मर्द के साथ हैं. उसे ये भी शक था कि उसकी बेटी उसकी अपनी नहीं, बल्कि उसी गैर-मर्द की है. बस इसी शक में उसने अपनी छह साल की बेटी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद इस दरिंदे ने बच्ची का खून भी पी लिया.
यह दिल दहला देने वाली घटना बिहार के अररिया जिले की है. यहां के नरपतगंज में एक बाप ने रात को सो रही अपनी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी पिता को रस्सियों से बांधा और बाद में गिरफ्तार कर लिया.
नरपतगंज के एसएचओ केके झा ने बताया कि छह साल की बच्ची अपने मां-बाप के साथ सो रही थी. रात को ही उसके पिता ने उसे तेजधार हथियार से मार डाला. उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और आदमी के साथ संबंध हैं और ये बच्ची उसी आदमी से है.
बच्ची की मां रिंकी ने बताया कि वे रात को सो रहे थे. तभी उसका पति उठा और उसे ले जाकर उसका गला काट दिया. जब देखा तो वह बच्ची का खून पी रहा था.
कातिल का नाम है मुन्ना सादा. उसने बताया, 'मेरी पत्नी के दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध थे. ये बेटी भी उसी से पैदा हुई है. इसलिए उसका गला काट दिया.'
अररिया के एसपी विजय वर्मा के बताया कि कातिल मुन्ना ने पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के कारण बेटी के कत्ल की बात स्वीकार की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. धारदार हथियार को जब्त कर लिया गया है. खून की जांच के लिए सैंपल लेकर एफएसएल को भेजा जायगा. पुलिस ने कहा कि स्पीडी ट्राइल चलाकर मुन्ना को सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.