scorecardresearch
 

Bihar: बीफ के शक में चाचा की पीट-पीटकर हत्या, भतीजे ने भागकर भीड़ से बचाई जान

बीफ ले जाने के शक में नसीम और उसके भतीजे पर गांव के सरपंच ने अपने लोगों के साथ मिलकर हमला किया था. भतीजा भागने में कामयाब रहा, लेकिन नसीम को जमकर पीटा गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सरपंच सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

बिहार के सारण जिले में बीफ ले जाने के शक में व्यक्ति की हत्या कर दी गई. नसीम कुरैशी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गांव का सरपंच भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि नसीम के पास बीफ बरामद भी नहीं हुआ है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीफ ले जाने के शक में 56 साल के नसीम कुरैशी के साथ मारपीट की घटना 7 मार्च 2023 को हुई. सिवान के हसनपुर गांव के रहने वाले नसीम भतीजे फिरोज के साथ रिश्तेदार से मिलने रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव जा रहे थे.

मस्जिद के सामने भीड़ ने रोका

रास्ते में दोनों को जोगिया गांव में भीड़ ने रोक लिया. इल्जाम लगाने लगे कि उनके पास मौजूद बैग में बीफ है. इसके बाद भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. भतीजा फिरोज किसी तरह भीड़ से बचने में कामयाब हो गया और वहां से भाग निकला.

मगर, नसीम फंस गए. लोगों ने उन्हें जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल नसीम को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. मगर, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

मामले पर एसपी गौरव मंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि नसीम और फिरोज को गांव में बनी मस्जिद के पास भीड़ ने रोक लिया था. बीफ होने की बात दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा. इस दौरान फिरोज वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन नसीम के साथ मारपीट हुई.

गंभीर घायल होने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी ने आगे कहा कि इस मामले में गांव के सरपंच सुशील सिंह, दो ग्रामीण रवि शाह और उज्जवल शर्मा सहित कुछ लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं. बाकियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई हैं. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement