बिहार के मुजफ्फरपुर में 34 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सननसी फैल गई. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब की है. बताया जा रहा है कि युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी गई.
हत्या की सूचना मिलने पर अहियापुर थाने की डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं हत्या की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब निवासी धमेंद्र सहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को भी बरामद कर लिया है.
हत्या की इस वारदात को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है. बता दें कि युवक का शव लीची के बगीचे में पड़ा हुआ मिला था.
रिपोर्ट के मुताबिक नारियार गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सहनी कुछ साल पहले शेखपुर ढाब आ गये थे और अपना मकान बनाकर रह रहे थे. देर रात तक जब वो घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई.
इसके बाद उन्हें ढूंढा जाने लगा लेकिन उनका पता नहीं चला. फिर परिजनों को उनके शव के लीची बगान में पड़े होने की सूचना मिली. परिजनों को आशंका है कि अपराधियों ने उनकी हत्या की है. वहीं पुलिस इसे निजी रंजिश का मामला बता रही है.