बिहार के गोपालगंज में घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बलुआ टोला की है. मृतक युवक की पहचान मानिकपुर के रहने वाले अजय कुमार यादव के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात 8 बजे फोन कर अजय को किसी ने घर से बुलाया. उसके बाद अजय कुमार यादव वापस घर लौटकर नहीं आया. बुधवार की सुबह गांव के ही बांसवाड़ी में उसका शव मिला. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. गोपालगंज के एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि दो दिन पहले ही यह युवक दूसरे राज्य से घर आया था.
फिर संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद शव को बसवाड़ी से बरामद किया गया है. प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है या कोई और वजह है उसकी जांच की जा रही है. यह अनुसंधान के बाद ही साफ हो पाएगा.
वहीं मृतक के भाई अशोक कुमार यादव ने कहा कि मंगलवार की रात को 8 बजे अजय घर से निकला था. किसी के फोन आने के बाद बाहर गया लेकिन वापस नहीं लौटा. सुबह गांव के बसवाड़ी में उसका शव मिला जिसे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जा रही है. वो बाहर रहता था और दो दिन पहले ही घर आया था.
गोपालगंज के एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है. संदिग्ध स्थिति में मौत होने की वजह से युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद जांच कर हत्या का खुलासा किया जाएगा.