scorecardresearch
 

बिहार: मुजफ्फरपुर में गला दबाकर शख्स की हत्या, सरसों के खेत में मिली लाश

बिहार के मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की हत्या गला दबाकर की गई है. मृतक कमलपुरा के मठिया टोला का रहने वाला है और उसकी पहचान जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement
X
गला दबाकर शख्स की हत्या
गला दबाकर शख्स की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में 38 साल के एक शख्स की हत्या कर दी गई जिसके बाद गांव में सनसनी मच गई. घटना पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा मठिया टोले की है जहां व्यक्ति को मारकर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. इसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी विवाद के बाद गला घोंटकर की गई है. मृतक की पहचान कमलपुरा मठिया टोला के रहने वाले जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सरसों के खेत में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.  शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा दिया गया है.

पुलिस टीम मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम के साथ पहुंची थी. घटना को लेकर सरैया के एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि इस हत्या की जांच सभी एंगल से की जा रही है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि थोड़े दिनों पहले पारू में ही एक उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपी को पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया था. 

जानकारी के मुताबिक, मालाही पंचायत के उप मुखिया पंकज कुमार साहनी की गांव के ही गौरव कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या से गुस्साई भीड़ ने गौरव को धर दबोचा और उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. साथ ही घटनास्थल से पिस्टल भी बरामद की, जिससे गौरव ने फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का था.


 

Advertisement
Advertisement