scorecardresearch
 

मणिपुर से BJP गदगद! सुशील मोदी का तंज- जल्द बिहार को JDU मुक्त कराएंगे लालू

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं, उनमें खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे शामिल हैं. मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले 25 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक टेकी कासो भाजपा में शामिल हुए थे.

Advertisement
X
BJP नेता सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
BJP नेता सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

मणिपुर में जदयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के छह में से पांच विधायक शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मणिपुर में जेडीयू विधायकों ने उस वक्त पाला बदला, जब नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने शनिवार को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक से ठीक एक दिन साथ विधायकों के साथ छोड़ने से जेडीयू को बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

Advertisement

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के जो विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं, उनमें खुमुक्कम सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, अचब उद्दीन, थंगजाम अरुण कुमार और एलएम खौटे शामिल हैं. मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है. पिछले 9 दिनों में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के लिए ये दूसरा झटका है.

अरुणाचल के बाद मणिपुर में लगा तगड़ा झटका

इससे पहले 25 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक टेकी कासो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे. जनता दल यूनाइटेड ने 2019 में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में उसके छह विधायकों ने पाला बदल लिया और भाजपा में शामिल हो गए थे. एकमात्र विधायक भी 25 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement

'अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त'

वहीं, इस दलबदल से बिहार में बीजेपी खासी गदगद देखी जा रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. सुशील मोदी ने कहा- अरुणाचल प्रदेश के बाद मणिपुर भी जनता दल यूनाइटेड 'मुक्त' हो गया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिहार जनता दल यूनाइटेड को 'मुक्त' कर देंगे.

नीतीश के नारे पर किया है पलटवार

सुशील मोदी का 'जदयू मुक्त' हमला नीतीश कुमार के 'भाजपा मुक्त भारत' नारे के जवाब में आया है. बीते रोज नीतीश ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बैठक में भाजपा मुक्त भारत की बात कही थी. 

Advertisement
Advertisement