scorecardresearch
 

मांझी बोले, 70 प्रतिशत चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया हूं

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अगले विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. अपने निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद के हाटी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरी दिली इच्छा है कि विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ूं. 70 प्रतिशत चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया हूं, मगर 30 प्रतिशत पर अभी हां-ना की स्थिति बनी हुई है.'

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अगले विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. अपने निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद के हाटी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरी दिली इच्छा है कि विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ूं. 70 प्रतिशत चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया हूं, मगर 30 प्रतिशत पर अभी हां-ना की स्थिति बनी हुई है.'

Advertisement

इस मौके पर मांझी थोड़े भावुक भी दिखे. उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा हूं.' यह बात कहते वक्त वह बहुत भावुक थे.

मांझी के बयानों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उनके लिहाज से पार्टी में सब ठीक नहीं चल रहा है. कुछ दिन पहले भी उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि वह टी-20 खेल रहे हैं और जब तक बल्लेबाजी कर रहे हैं, तब तक गेंद को चारों तरफ मारते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement