आरजेडी और जेडीयू के जल्द विलय होने और जेडीयू में खेमेबाजी की चर्चा के बीच शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अचानक राजभवन पहुंचे और आधे घंटे तक राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से बातचीत की. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मांझी सीधे राजभवन पहुंच गए. यह मुलाकात पूरे दिन राजनीति के गलियारे में चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय और राजभवन ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है.
कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल पटना नहीं आ सके थे, इस कारण उनके आने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे औपचारिक मुलाकात की है. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के अजीजपुर दंगे और आरा न्यायालय परिसर में बम विस्फोट की घटना के बाद राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी_
मांझी ने की साइकिल की सवारी
जीतन राम मांझी संजय गांधी जैविक उद्यान में साइकिल भी चलाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से आने-जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करने की अपील की. पटना जैविक उद्यान में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिगड़ने का सीधा और सबसे अधिक प्रभाव गरीबों पर पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने लोगों से कम दूरी की यात्रा के लिए साइकिल की सवारी करने की सलाह दी और कहा कि इससे जहां पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी वहीं स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मांझी ने कहा कि साइकिल को लोग गरीबों की सवारी मानते हैं, लेकिन इस मिथक को तोड़कर इसे बुद्धिजीवियों की सवारी बनाने की जरूरत है.
इस मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री पी.के. शाही भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि वन एवं पर्यावरण विभाग ने पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया था, जिसके तहत उद्यान में सुबह टहलने आने वालों के साइकिल से आना था. साइकिल से आने वालों को प्रतिदिन एक कूपन दिया जा रहा था, जिसे संभालकर रखना था. ज्यादा से ज्यादा कूपन रखने वालों को शनिवार को पुरस्कार दिया गया.
- इनपुट IANS से