बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नई पार्टी बनाने के ऐलान के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मांझी ने कहा, 'मेरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित बिहार निवास को गंगा जल से धुलवाया.'
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा, 'नीतीश कुमार दिल्ली स्थित बिहार निवास के सीएम सुईट में इसलिए नहीं रुके, क्योंकि पिछले नौ महीने से मांझी वहां रुक रहे थे.' गौरतलब है कि मांझी बिहार के महादलित समुदाय से आते हैं.
इस बीच, जीतन राम मांझी ने शनिवार को नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. मांझी की पार्टी का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा होगा. पार्टी की औपचारिक घोषणा अप्रैल में की जाएगी. इसी मोर्च के तहत जीतन राम मांझी मार्च से बिहार के विभिन्न जिलों में दौरा करने जा रहे हैं.
पटना में आयोजित जनता दल (यू) मांझी गुट के कार्यकर्ताओं को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वाभिमान सम्मेलन में संबोधित किया.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए मांझी ने आरोप लगाया था कि उनके मधुबनी में एक मंदिर में जाने के बाद उसे धुलवाया गया था. हालांकि मंदिर मैनेजमेंट का कहना था कि मंदिर की धुलाई हर दिन सुबह में होती है.